जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क थाल सेवा शुरू

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। थालसेवा में आज से रात्रि थालसेवा,गरीब भूखे जरूरतमन्दों के लिए निःशुल्क सेवा शुरू हो गयी। लिटिल मिरकल्स फॉउंडेशन की टीम थालसेवा के इस अभिनव प्रयास को हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने आज इसे जरूरतमन्दों को समर्पित किया। रात्रि सेवा में एक फ्रिज रखा गया है,जिसे आपने भरना है,आज संजीव आनन्द ने इसमें भोजन रखा। हम इसमे भोजन ब्रेड,पाव भाजी,बन्द,केले सेब,चावल दाल आदि रख रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि हमारा थाल सेवक यहां मौजूद रहेगा जो आवयश्कतानुसार जांच परखकर भोजन आपसे लेगा और यहां आने वाले गरीब जरूरतमन्दों शाम 7 से 11 बजे तक निःशुल्क परोस देगा, यानि कोई भी भूखा नही रहे इस मुहीम को हमने आपने आगे बढ़ाना है,इस फ्रिज को अमेरिका में रहने वाले दो बच्चों शुभम-सुरभि शर्मा ने हमे सहयोग करके दियाआप का जब मन चाहे आप यहाँ ब्रेड्स,बन्स केले आदि रख कर जा सकते है। इस अवसर ओर टीम थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ,उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा,सचिव राहुल वार्ष्णेय,गिरीश गुप्ता,गिरीश मेलकानी ,प्रवीण मित्तल, संजय बग्गा,राजीव बग्गा,राजीव वाही, हरित स्वाति कपूर, दयाल पांडेय हिमांशु शर्मा,अतुल वर्मा, कश्मीरी लाल,जितेंद्र साहनी, सुभाष मोंगा, विनोद मेहरा, टीम वीरांगना,टीम रोटी बैंक भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.