रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना द्रोण कॉलेज का वार्षिक समारोह
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम व एएनएम पाठड्ढक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रओं को नर्सिंग सेवा की शपथ ग्रहण एवं लैम्प लाईटिंग एवं द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेजेस का वार्षिक समारोह धूमधाम से मना। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्रओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, विशिष्ट अतिथि अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रबन्धन समिति अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग, संरक्षक सुरेन्द्र सिंह ग्रोवर, सचिव किशोर कुमार शर्मा, प्रबन्धक दीपक अरोड़ा आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ- गुरमीत कौर ने किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि नेे छात्र-छात्रओं को कैरियर के बारे में जानकारियां दीं एवं नर्सिंग को सेवा कार्य बताते हुए समाज सेवा करने को कहा साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर गुड टच व बैड टच के बारे में बच्चों को बताया। कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर विशेष बल दिया साथ ही अराजक तत्वों के विषय में जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया। अन्त में संस्था अध्यक्ष श्री गर्ग ने अपर जिलाधिकारीएवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार जताते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान नर्सिंग की प्राचार्या जूलियाना शान्ति रोजी, बिजौय मैथ्यू, प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष शमशेर सिंह, मोहन लाल अरोड़ा, उर्मिला देवी शर्मा, केशव शर्मा, आयुष गर्ग, अमित सिंघल, जसविंदर कौर, सविता गर्ग, इशिता गर्ग, संवेदना शर्मा, सोनू शर्मा सहित समस्त छात्र-छात्रएं, प्राध्यापक एवं अभिभावक मौजूद थे।