सड़क निर्माण के लिए कांग्रेसियों का प्रदर्शन
लालपुर (उद संवाददाता)। लालपुर से मेहराया व आजाद नगर को जाने वाली सड़क निर्माण की मांग को लेकर हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा हिबा गैस एजेंसी के पास आयोजित की गई। जिसका संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गुîóू तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क विगत 3 वर्षों से बहुत ही खराब हालात में है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है तथा सड़क खराब होने के कारण कई बार ग्रामीण गंभीर रूप से चोटिल हुए लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। हरीश पनेरु ने कहा कि विगत 6 मार्च 2019 को विधायक द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कराए जाने का शिलान्यास किया था लगभग 1 वर्ष पूरा होने को जा रहा है लेकिन सड़क पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है विकास का दावा करने वाले विधायक की असलियत को शिलान्यास का पत्थर बयां कर रहा है इसी प्रकार लालपुर खमरिया सड़क की हालत भी बहुत खराब है जनसभा के बाद एक जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए शिलान्यास के पत्थर तक जुलूस निकाला गया वहां पर निर्णय लिया कि 15 दिन के अंदर अगर उक्त सड़क पर तेजी से काम नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान गुरदास कालरा, जय दत्त भट्ट,ð रामपाल, नित्यानंद पालीवाल, निसार अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रंजीत, विजय कश्यप, सुग्रीव कश्यप, रईस अहमद, रवि चावला, सलमान मलिक, रियाज अहमद, हरिशंकर मठपाल, रोहतास गंगवार, कमलेश, एजाज अहमद, नेकराम, मनोज, अभिनव, हरीश तिवारी, अरविंद कश्यप सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।