नाला निर्माण के लिए एनएच और नगर निगम ने किया सर्वे

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। शहरवासियों को जलभराव से िनजात दिलाने के लिए नगर निगम गंभीर हो गया है। नैनीताल हाईवे के चैड़ीकरण और नाला निर्माण के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए मेयर रामपाल सिंह के निर्देश पर एनएच और नगर निगम की टीम ने नैनीताल रोड पर नाला निर्माण के लिए सर्वे किया। इस दौरान मेयर ने जलभराव की समस्या को देखते हुए नाला निर्माण मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिये। मेयर रामपाल सिंह के निर्देश पर विगत दिवस एनएच के सर्वेयरों और नगर निगम की टीम ने नैनीताल रोड, अटरिया रोड का सर्वे किया। मेयर ने कहा कि काशीपुर रोड पर एनएच के निर्माण के दौरान एनएच ने नाला निर्माण में जो गलती की थी उसकी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि काशीपुर रोड पर एनएच ने जो नाला निर्माण किया था वह काफी उंचा है जिस कारण एलायंस कालोनी में बरसात में जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्यों कि एलायंस कालोनी से निकलने वाले नाले की उंचाई कम है और एनएच पर जो नाला बनाया गया है उंचा है जिसके चलते एलायंस से निकलने वाले नाले का पानी एनएच के नाले में नहीं पहुंच पाता। भविष्य में ऐसी स्थिति नैनीताल रोड पर उत्पन्न न हो इसको देखते हुए अब नैनीताल रोड पर नाला निर्माण से पहले सर्वे कराया जा रहा है। मेयर ने कहा कि नैनीताल रोड पर अब एनएच द्वारा जो नाले का निर्माण किया जायेगा वह नगर निगम के मानकों के अनुरूप होगा। जिससे भविष्य में जलभराव की स्थिति पैदा नहींहोगी। उन्होंनें कहा कि कलेक्ट्रेट और जिला चिकित्सालय की ओर से नाले का ढाल अटरिया वाले बड़े नाले की ओर होगा जबकि सिद्धू बार से अटरिया मोड तक नाले का ढाल भी अटरिया मोड़ वाले नाले की ओर होगा। एनएच की ओर से बनने वाले नाले की गहराई नगर निगम के बनने वाले नालों से अधिक गहरी होगी। जिससे शहर का पानी आसानी से एनएच के नालों के माध्यम से शहर के बाहर जा सकेगा। इससे मुख्य बाजार, आवास विकास, जिला चिकित्सालय, कलैक्टेªट उद्यान विभाग, पीएसी, रम्पुरा गोटिया, सिंचाई विभाग तथा नैनीताल-रामपुर हाईवे के किनारे बसी कालोनियों के पानी की निकासी आसानी से हो पायेगी और शहर जलभराव से मुक्त रहेगा। सर्वे के दौरान मेयर ने एनएच के टीम और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान एनएच के असिस्टेंट सर्वेयर कुणाल कुंती, चन्द्रकांत कुमार,महेंद्र कुमार, नगर निगम के जेई खालिद अनवर, पार्षद प्रतिनिधि राजेश जग्गा, सोनू अनेजा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.