स्कूली बस अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी
काशीपुर(उद संवाददाता)। तेज रफ्तार स्कूली बस सुबह अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। चीख-पुकार मचने पर स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार दर्जनों बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार आज प्रातः कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी नेगी स्थित पायनियर अकैडमी स्कूल की बस संख्या यू ए 12ध्3712 लगभग एक दर्जन बच्चों को लेकर ग्राम बक्सोरा से टीला की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर ग्राम पीला के समीप एक तालाब में पलट गई। घटना के समय बस में 12 बच्चे सवार बताए गए। सभी बच्चे कक्षा 4 व कक्षा 5 के बताए जा रहे हैं। घटना के घटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों को जैसे ही इसका पता चला वह मौके की ओर दौड़ पड़े और आनन-फानन में बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के वक्त ग्राम भरतपुर थाना कुंडा निवासी का एक व्यक्ति बस चला रहा था। सूत्रें का कहना है कि बस ड्राइवर कोई और था। बताना यह भी है कि जिस तालाब में स्कूली बस पलटी उसमें कम पानी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।