मेडिकल कालेज के लिए 325 करोड़ मंजूरःशुक्ला
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। दिल्ली में हुई बैठक में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रलय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पं- रामसुमेर शुक्ल स्मृति राज्य मेडिकल चिकित्सालय रूद्रपुर के लिए 325करोड़ की धनराशि मंजूर कर दी है। जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि राज्य सर कार द्वारा 2करोड़, आरईसी द्वारा सीएसआर के तहत 18-25करोड़ तथा भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 325करोड़ मिलाकर कुल 345-25करोड़ की राशि जारी हो गयी है जो मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए पूर्ण वांछित राशि है। विधायक शुक्ला ने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चैबे के सम्पर्क में थे। उन्होंने राशि स्वीकृत होने पर उनका आभार जताया। विधायक शुक्ला ने कहा कि रूद्रपुर में वर्ष 2005 में मेडिकल कालेज का निर्माण कराने की घोषणा तत्कालीन सरकार ने की थी। परन्तु विडम्बना रही कि इस हेतु 385 करोड़ के सापेक्ष उस समय के स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने अपने कार्यकाल में 2005 से 2007 तक कुल 4-16करोड़ रूपए ही प्रदेश सरकार से स्वीकृत कराये जो वांछित राशि का लगभग 1 प्रतिशत था। 2005 से 2017 तक 12वर्षों में कुल 40 करोड़ की राशि ही प्रदेश की अलग अलग सरकारों ने जारी की। मेडिकल कालेज हेतु 300बड़े अस्पताल पूर्ण कराने के लिए 60 करोड़ की राशि को भी पूर्ण नहीं करा पाये। विधायक शुक्ला ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चैबे का गतवर्ष रूद्रपुर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का दौरा कराया। जिस पर उन्होंने राज्य सरकार से मेडिकल कालेज के लिए वांछित 300 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा ताकि मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए केंद्र सरकार उसे बजट दे सके। इस अस्पताल के लिए 20 करोड़ की धनराशि की आवश्यकता थी जिसमें 2करोड़ रूपए राज्य सरकार ने तथा 18-55 करोड़ रूपए आरईसी फाउंडेशन से जारी हुए ताकि 20-35 करोड़ से अस्पताल का निर्माण पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए 20-35करोड़ की राशि स्वीकृत होते ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव नितेश झा के आदेश पर अपर सचिव ने संयुक्त सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलय भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया जिसमें केंद्र पोषित योजना के तहत पं- रामसुमेर शुक्ल स्मृति मेडिकल कालेज रूद्रपुर में 100 प्रशिक्षु प्रतिवर्ष छात्रें हेतु निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के लिए 383-12करोड़ की राशि की मांग की गयी। दिसम्बर माह में इसकी सैद्धान्तिक स्वीकृति हो गयी जिसके सापेक्ष भारत सरकार ने यह राशि स्वीकृत कर दी। विधायक शुक्ला ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यह राशि स्वीकृत कर मेडिकल कालेज का बड़ा तोहफा दिया है जहां मेडिकल कालेज से पढ़कर चिकित्सक मिलेंगे वहीं राज्यवावसियों को चिकित्सीय उच्च सुविधाएं भी मिलेंगी।