समझौता कराने के नाम पर पांच लाख मांगने का आरोप
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एक महिला ने युवती के माध्यमसे युवक द्वारा फोन पर बार बार समझौता कराने के नाम पर पांच लाख रूपए मांगने पर न देने पर धमकियां देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। महिला का आरोप है कि एक व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र के विरूद्ध एक युवती के गलत बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी। इस मामले में उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति फर्जी पुलिसकर्मी के रूप में पूर्व में ठगी करते हुए पकड़ा गया है। पीड़िता का कहना है कि पूर्व में उसके परिवार से समझौते के नाम पर धनराशि हड़पकर ठगी की गयी थी। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर मामला भी दर्ज कराया गया था। अब एक युवक युवती से समझौते के नाम पर उसके परिवार से करीब पांच लाख रूपए की मांग की जा रही है तथा फोन पर बार बार धमकियां दी जा रही हैं। पीड़िता का कहना है कि विगत दिवस उसे आरोपियों द्वारा मार्ग में रोक लिया गया तथा धमकी दी कि यदि उनका कहना नहीं माना तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे। पीड़िता का कहना है कि उसके बाद से उसका परिवार दहशत के माहौल में जीवन यापन कर रहा है। जिस कारण उसे परिवार सहित नगर से पलायन भी करना पड़ सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैै।