फसलों के नुकसान की मुआवजा देने की मांग

0

किच्छा(उद संवाददाता)। भारी बरसात के कारण किसानों की लाही, मटर, गेहूं व गन्ने की फसल का फसल के भारी आर्थिक नुकसान की भरपाई हेतु 20000 प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की गयी है। अिखल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा, नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अरुण तनेजा, प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह व व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को मुआवजे की मांग हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया। पपनेजा ने कहा कि भारी बरसात के कारण किसानों की फसलों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है जिससे किसानों की कमर टूट गई है। किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबा है और इस पर इस भारी बरसात ने उसके सामने बैंकों,व्यक्तिगत ऋण व अन्य खर्चो को चुका पाने का संकट खड़ा कर दिया है। प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस संजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के गन्ने के पिछले वर्ष का भुगतान भी अभी तक नहीं हो पाया है जिससे किसान के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हमने शीघ्र अतिशीघ्र किसानों को 20हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है जिससे किसान बदहाली व आत्महत्या के रास्ते पर जाने से बच सकें। ज्ञापन देने वालों में जाकिर अंसारी, राजकुमार ,अंबा प्रसाद गंगवार सिंह, अकील अहमद सुनील मुंजाल आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.