किच्छा में हाउस टैक्स को लेकर घमासान

0

किच्छा(उद संवाददाता)। हाउस टैक्स कम किये जाने को लेकर आन्दोलित सभासद शोभित शर्मा के नेतृत्व मे दर्जनों लोगों के साथ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, उपजिलाधिकारी विजय प्रकाश सहित पालिकाध्यक्ष की एक बैठक पालिका सभागार मे सम्पन्न हुई जिसमे क्षेत्रीय विधायक ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में हाउस टैक्स 75 रुपये से सीधे 300 रुपये किया जाना न्याय संगत नही है। विधायक शुक्ला ने बढ़े हुए हाउस टैक्स को जनता के हित मे कम किये जाने की बात कही। जिस पर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने आगामी बोर्ड बैठक में उक्त विषय पर निर्णायक फैसला लिये जाने का भरोसा दिलाया। कल अपराहन हुई पालिकासभागार मे आयोजित बैठक में सभासद शोभित शर्मा सहित व्यापारी नेता सचिन चावला ने पालिका द्वारा लागू किये गये हाउस टैक्स को कम किये जाने तथा बढ़ाये गये हाउस टैक्स को किस आधार पर लागू किये जाने की बात कही जिस पर पालिका कर्मचारी द्वारा पूर्व में हुए सर्वे को आधार बताते हुए नवीन हाउस टैक्स 300 रुपये किये जाने की बात रखते हुए टैक्स लागू किये जाने की बात कही। जिस पर क्षेत्रीय विधायक शुक्ला ने कहा कि निर्धारित टैक्स जनता की क्षमता से अधिक है तथा नियमानुसार उक्त टैक्स पर संशोधन होना चाहिए। उठाये गये सवाल पर उनका कहना था कि प्रदेश सरकार द्वारा अगर नवीनतम टैक्स बढ़ाया गया है तो प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं मे हाउस टैक्स 300 रुपये किये जाने का प्रवधान लागू हुआ होगा परन्तु अगर इस प्रकार का प्रवधान प्रदेश सरकार द्वारा लागू नही किया गया है तो पालिका प्रशासन को क्षेत्र वासियो को निर्धारित सीमा से टैक्स कम कर जनता को राहत देने का काम करना चाहिए। इस दौरान पालिका कर्मचारियो द्वारा बढ़ाये गये टैक्स पर कोई संतोष जनक जवाब न दिये जाने पर सभाासद शोभित शर्मा एवं सचिन सक्सेना सहित व्यापारी नेता सचिन चावला ने पालिका की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये। इससे पूर्व सभासद शोभित शर्मा व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली के बीच तीखी नोकझोक हो गयी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, सभासद सचिन सक्सेना, महेन्द्र पाल, सभासद रंजीत नगर कोटी, सभासद पुष्कर रौतेला, अमित कश्यप, ललित सिंह सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.