बिना अनुमति काट दिए फलदार पेड़, दो गिरफ्तार

0

नानकमत्ता (उद संवाददाता)। नानकमत्ता वन विभाग की लापरवाही के चलते लकड़ी तस्करों ने आम के बगीचे से एक दर्जन से अधिक आम के फलदार पेडो पर आरी चला दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने घटनास्थल पर पहुंचकर बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली पर लदे पेड़ों को कब्जे में ले लिया और लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया। फलदार पेड़ों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम बरकतपुर में आम का बगीचा है। लकड़ी तस्करों ने बिना अनुमति के बगीचे में एक दर्जन से अधिक फलदार पेड़ों पर आरी चला दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनके कब्जे से अवैध तरीके से काटे गए आम के फलदार हरे पेड़ के साथ एक बिना नंबर की ट्रैक्टर- ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया, पुलिस ने मौकै से मुख्त्यार खान, पुत्र अनवरखान, बजीरूददीन पुत्र जहूउदीन को हिरासत में लेकर वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया पेड़ों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.