भारी विरोध के चलते अतिक्रमण हटाने आयी टीम लौटी बैरंग

मेयर की मध्यस्थता में वार्ता के बाद चार दिन की मोहलत

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज दोपहर काशीपुर मार्ग पर इंदिरा चैक से ब्लाक कार्यालय मोड़ तक दो दर्जन से भी अधिक अतिक्रमण को हटाने आयी टीम को व्यापारियों के भारी विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मेयर रामपाल सिंह ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ व्यापारियों की वार्ता कराकर अतिक्रमण हटाने के लिए चार दिन की मोहलत दिलवायी। इससे पूर्व आज प्रातः उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, एनएच विभाग के सहायक अभियन्ता निशांत त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार विशाल मिश्र, सीओ रोहित कुमार की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ टीम ब्लाक कार्यालय मोड़ काशीपुर मार्ग पर पहुंची जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया और कई व्यापारी आनन फानन में अपना सामान समेटने लगे तो वहीं कई व्यापारी टीनशेड भी हटाने में जुट गये। आपाधापी के दौरान अनेक व्यापारियों ने अधिकारियों का घेराव कर अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया। उनका कहना था कि बीते दिनों उनकी विधायक राजकुमार ठुकराल की मौजूदगी में डीएम व निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई थी जिसमें अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि अतिक्रमण हटाने में कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा साथ ही राष्ट्रीय मार्ग के किनारे से हटाये जाने वाले व्यापारियों को अन्य स्थान पर कारोबार के लिए जगह उपलब्ध करायी जायेगी। व्यापारियों ने कहा कि उन्हें पहले स्थान उपलब्ध करा दें। वह स्वयं यहां से अपना कारोबार समेटकर वहां चले जायेंगे। करीब एक घंटा दोनों पक्षों के बीच वार्ता चलती रही। व्यापारियों ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान इंदिरा चैक से प्रारम्भ किया जाये और समान रूप से पक्के अतिक्रमण बिना किसी भेदभाव के हटाये जायें। तो उन्हें इस अभियान से कोई शिकायत नहीं होगी। इसी दौरान जानकारी मिलने पर मेयर रामपाल सिंह भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ ही व्यापारियों से बातचीत की और जिलाधिकारी से भी दूरभाष पर सम्पर्क कर उनसे अतिक्रमण हटाने को लेकर बातचीत की। काफी देर तक चली बातचीत के दौरान मेयर की मध्यस्थता में व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चार दिन की मोहलत दी गयी। इसके पश्चात अतिक्रमण हटाने आयी टीम बैरंग लौट गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.