झूठी सूचना देने पर सुनार पर लगा जुर्माना

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। लूट की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने सुनार पर जुर्माना लगाया है। सुनार पर कर्जा हो गया था जिसके चलते उसने पुलिस को अपनी दुकान में लूट की झूठी सूचना दी थी। मूलरूप से तेजगढ़ यूपी और हाल पहाड़गंज निवासी प्रदीप रस्तोगी की वार्ड 15 में प्रदीप ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उसने पुलिस को सूचना दी कि तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने उसकी दुकान से ेसोने चांदी के जेवरात लूट लिये हैं। सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने आनन फानन में क्षेत्र की घेराबंदी की और सीसी टीवी कैमरे खंगाले। घटना संदिग्ध होने पर पुलिस ने सुनार से बातचीत की तो पता चला कि लूट की सूचना झूठी है। सुनार ने कर्जदारों से बचने के लिए लूट की झूठी सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने उस पर जुर्माना ठोंक दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.