सीसी कैमरे लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें पुलिस कर्मीः एसएसपी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम बैठक में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि सभी बीट्स कांस्टेबल डायरी रखें और अपनी बीट में अधिक से अधिक सीसी टीवी कैमरे लगवायें और समस्त सीसी टीवी कैमरे की डिटेल रखें। जो कांस्टेबल अपनी बीट में सबसे अधिक सीसी टीवी कैमरे लगवायेगा उसे सम्मानित किया जायेगा। वह सीसी टीवी कैमरे लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें कि इनकी मदद से आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि जो अपराधी जमानत पर बाहर हैं उन पर नजर रखें। यदि वह फिर अपराध करता है तो उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। पुलिस संख्या बढ़ाने के लिए डीआईजी से मांग की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब, स्मैक पर रोकथाम की जाये, वांछित अपराधियों पर नजर रखी जाये,महिला अपराध पर विशेष ध्यान दें और लम्बित विवेचनाओं को ेपूरा करें। बैठक् में एएसपी देवेेंद्र पिंचा, राजेश कुमार, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ महेश बिंजोला, अमित कुमार, दीपशिखा अग्रवाल, मनोज ठाकुर सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।