रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। शांति विहार कालोनी से नैनीताल रोड की ओर जाने के लिए रेलवे लाईन से रास्ता खुलवाने को लेकर पार्षद सुशील चैहान के नेतृत्व में वार्डवासियो ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आभार रैली में पहुंचे सांसद अजय भट्ट से सिंह कालोनी वार्ड न- 33 के पार्षद सुशील चैहान की अगुवाई में वार्ड के तमाम लोग सांसद अजय भट्ट से मिले। उन्होने सांसद भट्ट को ज्ञापन देते हुए कहा कि वार्ड-33 सिंह कालोनी के शांति विहार से नैनीताल रोड की ओर जाने के लिए लोगो को रेलवे लाईन के ऊपर से गुजरना पड़ता है। वर्षो से इस सड़घ्क को खुलवाएं जाने की मांग की जा रही है। विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा भी कई बार इस सड़क को खुलवाएं जाने की मांग विधान सभा में भी उठाई जा चुकी है। वही पूर्व में जब यह हमारा क्षेत्र ग्राम सभा के अर्न्तगत आता था। तब पूर्व प्रधान अनिल चैहान द्वारा भी इस सड़क के खुलवाएं जाने की मांग प्रशासन से की जा चुकी है। यदि इस सड़क को खोल दिया जाता है तो लगभग 40 गांव के लोगो को इसका फायदा पहुंचेगा। आज तक रास्ता न खुलने की वजह से लोगो को रेलवे लाईन के ऊपर से गुजरना पड़ता है। जिससे दुर्घटना होने का अनदेशा बना रहता है। वही सांसद अजय भट्ट ने समस्या का जल्द समाधान किया जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अमन पाठक, अक्षय गहलौत, वीरेन्द्र सिंह, मनीष दीक्षित, रवि कुमार, सागर भारती,पार्वती नेहरा, भगवती देवी, पुष्पा विष्ट, जानकी देवी, मंजू शर्मा ,ऊषा,राम सिंह, अजय कुमार, तरूण गहलौत, वरूण गहलौत, हुकुम सिंह, उदय वीर सिंह, प्रयांशु हिमांश, आदेश राणा, एके सक्सेना, धमेन्द्र राणा, सत्येन्द्र शर्मा आदि दर्जनो लोग मौजूद थे।