रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
काशीपुर(उद संवाददाता)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन स्कूली छात्रें ने नगर की सड़कों पर रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाई। आज प्रातः कुंडेश्वरी स्थित किसान इंटर कॉलेज तथा उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज के दर्जनों छात्र एवं छात्रएं हाथों में बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कोतवाली पहुंचे जहां से प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिटी पेट्रोल यूनिट के जवानों तथा पुलिसकर्मियों की अगुवाई में निकाली रैली यह कोतवाली से शुरू होकर महाराणा प्रताप चैक, रामनगर रोड से चीमा चैक, कटोराताल किला बाजार से मेन मार्केट होते हुए वापस गंतव्य पर पहुंचकर समाप्त हुई। स्लोगन लिखी तख्तियां लिए छात्र-छात्रओं ने रैली के दौरान स्थानीय लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील किया। रैली के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट के प्रयोग पर बल दिया गया। कोतवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया जा रहा यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, विनोद जोशी, एसआई रविंद्र बिष्ट, जितेंद्र कुमार के अलावा सीपीयू के जवान भी मौजूद थे।