कोठी में छापा,करोड़ों की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ीं

0

काशीपुर,(उद संवाददाता)। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कोठी में छापा मारकर करोड़ों रूपए की प्रतिबंधित दवाईयां जब्त कर लीं। इस कार्रवाई से वहां हड़कम्प मच गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई कर रही है और कोठी स्वामी मौके से नदारद पाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार मानपुर  रोड स्थित पर्वतीय इंक्लेव में एक प्रापर्टी डीलर की कोठी है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तहसीलदार बीसी पंत के साथ कोठी में छापा मारा जहां कोठी के एक हिस्से में बने किचन में लगभग 2 से ढाई करोड़ कीमत की प्रतिबंधित दवाईयां पकड़ी गयीं। लेकिन मौके पर प्रॉपर्टी डीलर नहीं मिला। एएसपी राजेश भट्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि भण्डारण की अनुमति के बिना प्रतिबंधित दवाएं रखी गयी हैं जोकि गैरकानूनी है। ड्रग इंस्पेक्टर के आने पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं प्रापर्टी डीलर की पत्नी ने बताया कि यह दवाएं एक मेडिकल स्टोर के दवा कारोबारी की हैं जिसने यह स्थान किराये पर ले रखा था और दो वर्ष से दवाएं भण्डारण कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने दवाओं को जब्त कर लिया है और अगली कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
बीस करोड़ का कर्जदार है प्रापर्टी डीलर
काशीपुर,(उद संवाददाता)। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज मानपुर रोड स्थित पर्वतीय इंकलेव में एक प्रापर्टी डीलर की कोठी पर छापा मारकर करोड़ों की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ीं। लेकिन प्रापर्टी डीलर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। बताया जाता है कि प्रापर्टी डीलर का रामनगर रोड स्टेडियम के समीप श्री हरि डेवलपर्स के नाम से कार्यालय है और वह लगभग 20 करोड़ का कर्जदार है। बताते हैं कि तीन वर्ष पूर्व आयकर विभाग की टीम ने उसके कार्यालय पर छापेमारी की थी। तब से वह दबाव में चल रहा था और आयेदिन बकायेदार  उस पर पैसा लौटाने का दबाव बना रहे थ्े। बताया जाता है कि प्रापर्टी डीलर ने अपनी यह कोठी अपने एक परिचित को बिना लिखा पढ़ी और बिना किराये के दी थी। उसे यह मालूम नहीं था कि उक्त किरायेदार उसकी कोठी में प्रतिबंधित दवाएं एकत्र कर रहा है। फिलहाल पुलिस हर मामले की छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.