ग्रामीणों ने पेड़ काटने आये चोर को दबोचा

0

गदरपुर (उद संवाददाता)। ग्रामीणों ने खेत में खडे पेडों को काटने आये चोरों में से एक चोर को धर दबोचा जबकि उसके तीन साथी भाग निकले। पुलिस ने मौके से काटे गये पेड के गिल्टे एवं आरे के साथ चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालनगर निवासी सतीश मुंजाल के नाहल नदी के किनारे स्थित खेत में कुछ संदिग्ध लोगों को देखे जाने की सूचना पर सतीश मुंजाल द्वारा ग्रामीणों की मदद से खेत के इर्द-गिर्द घेराबंदी की गई, जहां चार लोग सागौन के पेड को काट रहे थे। ग्रामीणों को देखकर पेड काट रहे तीन लोग मौके से भाग निकलने में सफल हो गये जबकि ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दबोच लिया। दबोचे गये व्यक्ति ने अपना नाम गुड्डू निवासी ग्राम रामजीवनपुर और मौके से भाग निकले अपने साथियों का नाम अफसर अली निवासी डौंगपुरी, संजीव निवासी रेडरोज कालोनी एवं यासीन निवासी बोरिंग कालोनी, गदरपुर बताया। सतीश मुंजाल द्वारा पेड काट रहे चोरों के बारे में पुलिस को सूचना दी गई जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुड्डू को काटे गये पेड के गिल्टों एवं आरे के साथ कब्जे में ले लिया। बता दें कि उक्त चोरों द्वारा बीते 25 दिसम्बर को भी उनके खेत से सागौन के तीन पेडों को काट लिया गया था। सतीश मुंजाल की तहरीर पर पुलिस ने गुडडू और उसके साथियों के खिलाफ धारा-379 एवं 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया और और मेडिकल परीक्षण के उपरांत गुड्डू को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.