बाहरी आमद को बाजार से खदेड़ेंगे व्यापारी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सोमवार को मुख्य बाजार में बाजार बंदी के दिन बाहरी क्षेत्रें से सैकड़ों की संख्या में फड़, ठेली वाले बाजार में अपना कब्जा जमा लेते हैं जिससे परेशान होकर अब व्यापार मंडल के दोनों संगठनों ने कमर कस ली है। उन्होंने चेतावनी दे दी है कि अगले सोमवार से बाजार में बाहरी आमद जो बाजार में फड़ इत्यादि लगाते हैं उसे खदेड़ा जायेगा। इस आशय को लेकर आज तमाम व्यापारी एसडीएम युक्ता मिश्रा से मिले। उन्होंने कहा कि बाजार बंदी सोमवार के दिन बाहरी क्षेत्रें से सैकड़ों फड़ और ठेली वाले बाजार में कब्जा कर लेते हैं और अतिक्रमण भी हो जाता है। ऐसे लोगों का सत्यापन नहीं है जिससे शहर में चोरी और आपराधिक वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। इन लोगों से यदि कोई बाजार का व्यापारी विरोध जताता है तो वह हमलावर हो जाते हैं। जबकि बाजार के व्यापारी जीएसटी भरते हैं लेकिन बाहर से आये व्यापारी बिना किसी टैक्स के खुलेआम व्यापार कर रहे हैं और शहर की छवि को खराब कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से कहा कि अगले सोमवार से सभी व्यापारी एकत्र आये बाहर से आये लोगों को खदेड़ देंगे जिसके लिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाये। इस दौरान संजय जुनेजा, गुरमीत सिंह, हरीश अरोरा, राकेश अग्रवाल, विक्की आहुजा, सुनील झाम, राजेश कामरा, मोहित बत्र, जतिन नागपाल, अशोक बांगा आदि मौजूद थे।