देश हित में है नागरिकता संशोधन कानूनःभट्ट
काशीपुर(उद संवाददाता)। नागरिकता संशोधन कानून (सी ए ए) के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने मौजूद लोगों को इसकी हकीकत से अवगत कराया। सांसद ने कहा कि कि धार्मिक आधार पर यदि देश का बंटवारा नहीं हुआ होता तो आज इसकी जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने सीएए को परिभाषित करते हुए कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित हिंदू सिख जैन बौद्ध पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी बताया गया कि 21 दिसंबर 2014 की निर्णायक तारीख तक जिसने भारत में प्रवेश किया वह सभी यहां नागरिकता के पात्र होंगे। इसके िखलाफ समूचे देश में चल रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति करने के लिए लोगों को खासकर मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त कराया कि इस कानून से लोगों को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यह कानून देश हित में है। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अध्यक्ष नरेंद्र मानस, राम मल्होत्र, िखलेंद्र चैधरी, डॉ गिरीश तिवारी, गुरबख्श सिंह बग्गा, मोहन बिष्ट, इंतजार हुसैन, पुलकित सेठी, योगेश सैनी, सर्वेश बाली, कामिनी गुप्ता, राज दीपिका मधुर, सायरा बानो, नईम अहमद, आशीष, रियासत, सरफराज, इसरार अहमद, काबुल सफीक, शाकिर अंसारी, फारुख खान, मुस्तकीम सलमानी, फारुख अंसारी, जावेद सैफी, साजिद भुल्लर, जाहिद हुसैन, फिरासत, सरताज आलम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।