विद्युत पेंशनर्स परिषद ने दिया धरना
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। अवशेष की दूसरी किश्त का भुगतान न करने पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्युत पेंशनर्स परिषद ने जिला कोषागार में धरना दिया। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुरूप वर्ष 2016 में अवशेष की दूसरी किश्त का भुगतान नहीं किया गयाजो एक वर्ष से लम्बित है उसका तुरन्त भुगतान किया जाये। जिस पर मुख्य कोषाधिकारी ने प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया और एक माह में उक्त अवशेष का भुगतान किये जाने का आश्वासन दिया जिस पर धरना समाप्त किया गया। इस दौरान अध्यक्ष डीएस नेगी, नंदन सिंह मेहता, डीके आर्य, डीके जोशी, आरके रस्तोगी, जेपी जखमोला, विक्रम भंडारी, काली चंद,हरीश चंद, हरीश राम,चन्द्रपाल, सीपी सिंह,देव पांडे, जेसी कांडपाल, दउेवीदत्त जोशी, हरीश पांडे, प्रेम बल्लभ जोशी, मो- अख्तर, रमेश चन्द, दीनानाथ सहित रूद्रपुर, खटीमा, गदरपुर, किच्छा व सितारगंज के विद्युत पेंशनर्स मौजूद थे।