थाना दिवस पर एसएसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रत्येक मंगलवार को जनपद के समस्त थानों में थाना दिवस आयोजित किया गया है। आज कोतवाली में थाना दिवस के अवसर पर एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने लोगों ंकी समस्याएं सुनीं। लघु उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुभाष गुप्ता ने बताया कि वह गांधीपार्क के सामने कई वर्षों से राजमा चावल की ठेली लगाता है। लेकिन एक युवक उससे मारपीट कर हफ्ता वसूली करना चाह रहा है। पैसे न देने पर वह धमकी दे रहा है। वहीं ठेला व्यापारी उत्थान समिति ने कहा कि लोहड़ी मेले के चलते मेला संचालकों ने ठेली न लगाने का आाग्रह किया था लेकिन कुछ ठेली वालों ने अपनी ठेलियां लगायीं। जब उन्हें ठेली न लगाने का अनुरोध किया तो वह अभद्रता करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये। सूरज कश्यप ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सुचित्र राम ने मोबाइल छीनने, आंचल कौर ने पति का उत्पीड़न करने, मोहित कुमार ने मोबाइल खोने, सत्यप्रकाश ने ठेली लगाने को लेकर विवाद, सलोनी ने ससुर व जेठ द्वारा मारपीट करने, दीपचंद ने पैसे न दिये जाने, मनोज ने मैसेज कर परेशान करने, मनीष ने मोबाइल छीनने, महेंद्री शर्मा ने पुलिया बनाने, दिलीप सिंह ने लड़की की सगाई के बाद लड़के पक्ष द्वारा विवाह से मना करने जैसी समस्याएं बतायीं। बिंदुखेड़ा निवासी एक युवती ने बताया कि उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहाथा और सगाई हो गयी थी। लेकिन उसके माता पिता उसकी सहमति के बिना कहीं और विवाह करना चाहते हैं। जब उसनेविरोध जताया तो वह मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने सभी समस्याएं सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को अ शवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पिंचा,सीओ अमित कुमार, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई भुवन चंद जोशी, अरविंद चैधरी, एसआई सुधाकर जोशी, होशियार सिंह, केजी मठपाल आदि थे।