इन दुकानों के अतिक्रमण पर गरजा जेसीबी का पंजा

0

रूद्रपुर। न्यायालय के आदेश के बाद बंद किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान आज पुनः प्रारम्भ हो गया। प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम ठीक प्रातः 10-30बजे मुख्य बाजार में प्रवेश कर गयी और अतिक्रमण हटाओ अभियानप्रारम्भ कर दिया। निगम कर्मियों ने सबसे पहले खालसा टायर एण्ड बैरिंग सेंटर से अभियान शुरू किया। निगम कर्मियों ने दुकान के दोनों तरफ बनी पक्की दीवारों को ध्वस्त कर दिया। उसके बाद निरंकार साइकिल स्टोर के फुटपाथ से अभियान शुरू करते हुए छाबड़ा हार्डवेयर, प्रीत इलेक्ट्रानिक्स, गुरूनानक स्टोर, पादुका पैलेस, सुरेंद्र हार्डवेयर, इकबाल चंद जगदीश कुमार, रामजी इण्टरप्राइजेज, बाहमास, साधना फुटवियर, नरूला कनेक्शन, इंडिया रेफ्रीरेटर, नावल्टी रेस्टोरेंट, आहुजा एम्पलीफायर, हनुमंत ट्रेडर्स, ग्रोवर शू, शू सलेक्शन, दशमेश इंपोरियम और चिलाना क्लाथ हाउस तक चलाया जहां इन सभी दुकानों के आगे बना फुटपाथ पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। उसके बाद निगम की टीम ने यूटर्न लेते हुए अजय पुस्तक भण्डार से पुनः अतिक्रमण हटाना शुरू किया और जेसीबी तथा ड्रिल मशीन से अजय पुस्तक भंडार, प्रिंस वाच और चेतना साड़ीज का फुटपाथ भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बाद में निगम की टीम वीर हकीकतराय मार्ग की ओर प्रवेश कर गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.