ठण्ड को लेकर छह जिलों में येलो अलर्ट

0

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में मौसम ने फिर से करवट बदल ली। बदरीनाथ और केदारनाथ की ऊंची चोटियों में सुबह हिमपात हुआ। वहीं, कुमाऊं के कई इलाकों में देर रात और सुबह के समय हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई और प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक ऊंची चोटियों में अभी और हिमपात की संभावना बन रही है। गुरुवार की सुबह देहरादून, हरिद्वार सहित गढ़वाल के सभी जिलों में बादलों ने डेरा डाल लिया। पौड़ी, मसूरी में सुबह हल्की बारिश हुई। वहीं कुमाऊं बाजपुर, पिथौरागढ़, चंपावत, रामनगर में देर रात से बारिश का दौर जारी है। नैनीताल में तो सुबह के समय हिमकण के साथ बारिश हुई। वहीं, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, बागेश्वर आदि क्षेत्र में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। दून में सुबह-शाम कड़ाके ठंड की बरकरार है। अधिकतम पारा भले ही सामान्य के करीब पहुंच गया हो, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम चल रहा है। इसके चलते सुबह- शाम कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 6 जिले हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया है जिसके चलते इन जिलों के लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है। मौसम विभाग की ओर से 2 और 3 जनवरी को गढ़वाल क्षेत्र में ओलावृष्टि, बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दून और मसूरी में बारिश हो सकती है। बुधवार को भी दून में सुबह के समय काफी ठंड रही। धूप िखलने के बाद ठंड से कुछ राहत महसूस की गई। हालांकि, दोपहर बाद सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक दून और आसपास के क्षेत्रें में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20-2 और 3-8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यरात्रि के बाद से दून और आसपास के क्षेत्रें में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, मसूरी के आसपास 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रें में बर्फबारी भी हो सकती है। नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, हर्षिल और मुनस्यारी जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटकों ने जमकर मस्ती कर रहे हैं। इस बीच देहरादून के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रें में न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन ऊधमसिंह नगर में यह सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। यहां पारा 2-6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। प्रदेश के नौ शहरों में पारा तीन डिग्री सेल्सियस से कम रिकार्ड किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.