कांग्रेसियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई पर रोक न लगाने की मांग
गदरपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई पर रोक लगाये जाने के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई पर रोक लगाने के निर्णय को अन्याय पूर्ण बताते हुए उपजिलाधिकारी एपी बाजपेई को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है, जबकि इस वर्ष नवंबर एवं दिसंबर माह में अत्यधिक वर्षा होने के कारण मटर एवं सरसों की फसल पूर्णता नष्ट हो गई है तथा गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों के खेतों की खाली जमीन में धान की रोपाई ही एकमात्र विकल्प बचा है जो किसान को आर्थिक रूप से होने वाली बर्बादी से बचा सकता है। ज्ञापन में कहा गया है कि धान के बीज एवं पौध पर लगभग संपूर्ण खर्च कर लिया गया है जोकि धान रोपाई पर रोक की स्थिति में भयंकर आर्थिक नुकसान का कारण हो जाएगा। राजेन्द्र पाल सिंह ने कहा गदरपुर ब्लॉक के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां जल स्तर की कोई समस्या ही नहीं है, जिससे यहां बिना किसानों से विचार विमर्श कर कोई भी निर्णय लेना अनुचित और किसानों के प्रति नुकसानकारी साबित होगा साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति एवं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन धान पर प्रतिबंध लगाने जैसा अन्याय पूर्ण निर्णय न लिया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में शराफत अली मंसूरी, गुरविन्द्र सिंह विर्क, शैलेन्द्र शर्मा, मोहित चैहान, इंद्रपाल सिंह संधू, राजेश बाबा, अनिल ईशपुजानी, गुरदीप सिंह, दिलशाद अहमद, जाकिर हुसैन, खालिद हुसैन, सन्नी हुडिया, गोविन्द सिंह, त्रिलोक सिंह, नंदन सिंह नैनवाल, नरेन्द्र सिंह, गुनीत सिंह, कुलदीप सिंह, जीत कुमार, लखविन्दर सिंह, हिकमत अली, अशोक मौर्य, मौ0 यासीन, अमीर अहमद, अजय गाबा, लाल चंद बठला, जरनैल सिंह, मौ0 इस्लाम, गौरव पाहूजा, शाहिद अली एवं सरदार सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।