थर्टी फर्स्ट पर हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी खास नजरःएसएसपी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि आज नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का चालान किया जायेगा और रात्रि 10बजे के बाद कहीं भी डीजे नहीं बजने दिया जायेगा। जो भी नववर्ष के उत्साह में हर्ष फायरिंग करेगा उसका लाइसेंस रद्द किया जायेगा। पूरे जनपद में पुलिसफोर्स तैनात रहेगा। होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट पर पुलिस की खास नजर रहेगी और कोई भी शराब पिलाता पाया गयातो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने बताया कि कल नववर्ष से प्रत्येक मंगलवार को थाना दिवस आयोजित किया जायेगा जहां उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रत्येक रविवार को जनपद के हर थानों और चैकियों में सत्यापन अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में लूट, हत्या, डकैती जैसी संगीन वारदातों का शत प्रतिशत खुलासा किया गया है। इस वर्ष लोकसभा, निकाय और पंचायत चुनाव भी शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये गये, सीसी टीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी गयी। जहां और सीसी टीवी कैमरों की आवश्यकता है वहां लगाये जायेंगे। जनपद के समस्त सीसी टीवी कैमरों का कंट्रोल रूम एसएसपी ऑफिस में रहेगा जहां से उसे संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गतवर्ष नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसी। कई नशे के कारोबारियों पर गैंगस्टर लगायी गयी और उनकी सम्पत्ति भी जब्त की गयी तथा कई शस्त्रें का दुरूपयोग करने पर उनके लाइसेंस निरस्त किये गये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पुलिस कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैम्प आयोजित किये जायेंगे तथा पुलिसकर्मियों के लिए आवास की कमी है जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा। वहीं शक्तिफार्म और एचता बिही चैकियों को भी थाने में परिवर्तित किया जायेगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जनपद की चैकियों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.