नीरज हत्याकांड मामले में दूसरे पक्ष की रपट दर्ज

पूर्व पार्षद समेत सात लोग नामजद, एक वर्ष

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। लगभग एक वर्ष पूर्व दुर्गा मंदिर संजयनगर खेड़ा में हुए नीरज हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया। आरोपी पक्ष द्वारा न्यायालय के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में संजयनगर खेड़ा निवासी उर्मिला विश्वास पत्नी सुभाष विश्वास ने कहा है कि उसका पति दुर्गा मंदिर सुरक्षा समिति का अध्यक्ष था और मंदिर की सम्पत्ति व व्यवस्थाओं की देखरेख करता था। उसका आरोप है कि मोहल्ले के ही अमल मंडल पुत्र दुखीराम ने नीरज बढ़ई के सहयोग से मंदिर की आय व सम्पत्ति हड़पने की साजिश रचकर एक अलग से मंदिर समिति अपने नाम गठित कर ली। जब उसके पति सुभाष ने इसका विरोध किया तो गत 4 जनवरी की प्रातः 9बजे जब पति मंदिर में खड़े थे तभी राजू बढ़ई पुत्र किरन, प्रदीप ढाली पुत्र प्रमाोद, विकास मल्लिक पुत्र स्व- अरविंद, प्रकाश मल्लिक पुत्र स्व- अ रविंद, आसीत बाला पुत्र प्रफुल्ल, देवानंद स्वर्णकार पुत्र स्व- पन्नालाल व अमल मंडल पुत्र दुखीराम एकराय होकर वहां आ पहुंचे और उसके पति सुभाष से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सुभाष पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला किया गया। जानकारी मिलने पर जब पुत्र अविनाश पिता को बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जब पुत्र संजू वहां पहुंचा तो उस पर भी उक्तलोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि देवानंद ने तमंचा निकालकर पति सुभाष को जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुत्र अविनाश ने देवानंद का हाथ पकड़ लिया। तमंचा छीनने के दौरान ही देवानंद के हाथ में पकड़े तमंचे से फायर हुआ जो वहां खड़े नीरज को जा लगा। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गयी और गंभीर रूप से घायल उसके पति व दोनों पुत्रें को अपने साथ ले गयी तथा राजनैतिक दबाव के तहत उनके खिलाफ रपट दर्ज करा दी। पति का हल्द्वानी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। किसी तरह उनकी जान बची। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.