भगवती प्रोडक्टस के श्रमिकों ने की ललकार सभा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। भगवती प्रोडक्टस लि- में श्रमिकों की गैरकानूनी छंटनी के एक साल पूरा होनेपर कम्पनी गेट पर श्रमिकों ने ललकार सभा
की और रैली निकाली। वक्ताओं ने कहा कि एक वर्ष से मजदूरों का संघर्ष जारी है लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहंीं कर रही। उन्होंने कहा कि एक वष्र्ज्ञ पूर्व माइक्रोमैक्स प्रबंधन ने 303 मजदूरों की गैरकानूनी छंटनी कर दी थी और बाकी बचे 47 मजदूरों को गैरकानूनी ले आउट के बहाने गेटबंदी की जा रही है। यूनियन अध्यक्ष सरूज सिंह बिष्ट को गैरकानूनी रूप से निलम्बित कर रखा है। वक्ताओं ंने कहा कि कम्पनी सरकारी सब्सिडी और टैक्स की छूट का लाभ उठाकर श्रमिकों को भगा रही है। श्रम विभाग,जिलाप्रशासन, पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार उनके पक्ष में हैं और मजदूरों पर मुकदमे लगा रही है। ललकार सभा को समर्थन देने वालों में सिडकुल की तमाम यूनियनें सिडकुल श्रमिक संयुक्त मोर्चा, मजदूर सहयोग केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र, उत्तराखंड क्रान्ति दल, तराई मंडल, इंट्रार्कमजदूर संगठन, राकेट रिद्धिसिद्धि, गुजरात अम्बुजा सितारगंज, भगवती कार्मिक संगठन, वोल्टास इम्पलाइज यूनियन, नेस्ले कर्मकार यूनियन, एलएण्ड बी वर्क्स यूनियन, आटोलाइन इम्पलाइज यूनियन, रूप पौलिमर,सुप्रीम आटो, ब्रिटानिया मजदूर संगठन, एडविक श्रमिक संगठन, बजाज इम्पलाइज यूनियन आदि हैं।