रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति, शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले आज जनपद से आये अनेक गुरूजनों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यम=ांीको ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेषित ज्ञापन में आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक कर उसके अनुसार एससीएसटी का प्रतिनिधित्व पूर्ण न होने की स्थिति में कानून बनाकर प्रमोशन में आरक्षण बहाल किये जाने, वर्ष 2001 में निर्धारित रोस्टर के आधार पर सीधी भर्ती करने, 9 नवम्बर 2000 को जनजाति के रोस्टर को शून्य मानकर उक्त तिथि से पदोन्नति व सीधी भर्ती में जनजाति का रोस्टर प्रारम्भ करने, शैक्षिकव आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को राजकीय सेवाओं में निर्धारित आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने व पदोन्नति में भी ओबीसी को आरक्षण दिये जाने, विभिन्न विभागों में बैकलाग के रिक्त पदों को विशेष भर्ती अभियान चलाकर नियुक्ति करने, विभिन्न सरकारी संस्थाओं में संविदा व आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही नियुक्तियों में आारक्षण का शत प्रतिशत अनुपालन करने व रोस्टर के अनुसार डीपीसी प्रारम्भ करने की मांग शामिल है। वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की जाती है तो उन्हें सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन करने पर विचार विमर्श करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह, मंत्री नरेंद्र कुमार, सुभाष चंद, राजेंद्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, मोहन सिंह टम्टा, पुष्पा टम्टा, प्रेमा लोदियाल, रीता कोहली, केके आर्य, चितरंजन कुमार, अशोक राज, जयपाल सिंह, भजन सिंह, डीआर बड़कोटी, सविता सिंह, खेमकरन,योगेश, आनंद सिंह, नवल सिंह आजाद, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.