अब सभी वार्डों में होगा डोर टू डोर कूघ्डा कलेक्शन

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)।नगर निगम की ओर से अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सभी वार्डों में किया जायेगा। पूर्व में यह कार्य 20 वार्डों में किया जा रहा था। कूड़ा कलेक्शन का कार्य अब नगर निगम ने दिल्ली की कम्पनी आकांक्षा इंटरप्राईजेज को दिया है। नई कम्पनी के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन की योजना का शुभारम्भ मेयर रामपाल सिंह और एमएनए जयभारत सिंह ने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर एवं कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर मेयर रामपाल ने बताया कि अब आकांक्षा इंटरप्राइजेज द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शहर के सभी 40 वार्डों में किया जायेगा। जिसमें गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्र करने की व्यवस्था की गयी है। गीले कूड़े से खाद एवं सूखे कूड़े को अलग कर प्रोसेसिंग का कार्य किया जाएगा। मेयर रामपाल ने बताया कि पूर्व में जिस कम्पनी को काम दिया गया था वह 20 वार्डों में कूड़ा एकत्र कर रही थी और इसकी ऐवज में कम्पनी को 24 लाख रूपये प्रतिवर्ष भुगतान किया जा रहा था। अब नई कम्पनी को जो टेंडर दिया गया है वह 40 वार्डों में कूड़ा एकत्र करने के लिए 19-98 लाख में दिया गया है। इससे नगर निगम पर आर्थिक दबाव भी कम हुआ है। साथ ही नई कम्पनी कूड़ा एकत्र करने के साथ ही कुछ नई सुविधायें भी मुहैया करायेगी। यूजर चार्ज कलेक्शन का काम कंपनी स्वयं करेगी। इसके साथ ही कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां जीपीएस से कनेक्ट होंगी। जिससे यह पता चल पायेगा कि कूड़ा वाहन वार्ड में गया है या नहीं। पूर्व में जिस कम्पनी को काम दिया गया था वह व्यवसायिक क्षेत्र में कूड़ा एकत्र नहीं कर रही थी। जबकि नयी कम्पनी व्यवसायिक क्षेत्र में भी कूड़ा एकत्र करेगी। साथ ही कम्पनी के माध्यम से एक शिकायत प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया है जिसमें सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक शिकायत दर्ज की जा सकती है और शिकायतों का निस्तारण 24 घंटे के भीतर किया जायेगा। मेयर ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है। उन्होनें शहरवासियों से शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्र करने की आदत डालने की अपील भी की। इस अवसर पर नगरनिगम के एसआई संजय शर्मा, सफाई ननायक गौतम, संदीप, राजीव, सुनील, संजीव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.