अवैध दुकानों पर चली जेसीबी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मोहल्ला दूधियानगर में नजूल भूमि पर अवैध रूप से बनायी जा रही दुकानों को आज प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिसकर्मियोंने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला भदईपुरा निवासी राजेश सिंह ने गत दिनों मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र प्रेषित कर कहा था कि मोहल्ला दूधियानगर में कक्का सिंह द्वारा नजूल भूमि पर कई अवैध दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर रोक लगाने की मांग की गयी थी। शिकायती पत्र मेें कहा गया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा नगर निगम को अवैध निर्माण रूकवाने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन कक्का सिंह द्वारा निर्माण कार्य नहीं रोका गया। निर्मित करायी जा रही अवैध दुकानों में एक जनप्रतिनिधि का करीबी रिश्तेदार भी पार्टनर बताया जाता है। राजेश का यह भी आरोप है कि उच्च न्यायालय द्वारा नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। आज प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी विशाल मिश्रा, उपनगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, सीओ अमित कुमार व कोतवाल कैलाश भट्ट की अगुवाई में तमाम अधिकारी नगर निगम एवं पुलिस कर्मी जेसीबी मशीन के साथ दूधियानगर पहुंचे जहां ंउन्होंने निर्मित करायी जा रही अवैध दुकानों को ढहाना शुरू किया। मौके पर मौजूद कुछ लोेगों ने की जा रही कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कर दिया। निर्मित करायी जा रहीं समस्त अवैध दुकानों को ढहा दिया गया साथ ही अतिक्रमण कारियों को सख्त हिदायत दी कि निर्माण कार्य पुनः कराया गया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान निगम केे कर निरीक्षक बीसी रेखाड़ी, मानचित्र अधिकारी मान सिंह, नायब तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट, रम्पुरा चैकी प्रभारी केजी मठपाल सहित कई अधिकारी,कर्मचारी मौजूद थे।