ऐतिहासिक स्थल श्री फाऊडी गंगा साहिब के दिन बहुरेंगे
धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर साहिब से आये सदस्य ने किया भौतिक निरीक्षण
नानकमत्ता (उद संवाददाता)। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के शिष्य भाई मरदाना जी द्वारा लाई गई पवित्र फाऊडी गंगा के उद्गम स्थल के दिन बहुरने वाले हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब की धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य ने उद्गम स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब शीघ्र बैठक कर अपने निर्णय से धर्म प्रचार कमेटी को अवगत कराएगी। गत दिवस धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब से पहुंचे महकार सिंह ने श्री फावडी गंगा के उद्गम स्थल रनसाली जंगल पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सरकारी अभिलेखों में भी फाऊडी गंगा के अस्तित्व को माना गया है। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब से 18 किलोमीटर दूर पहाड़ की तलहटी में बसे रनसाली जंगल के वीट संख्या दो से निकल रहे पानी के स्रोत ही को फाऊडी गंगा का उद्गम स्थल माना जाता है। निरंतर अतिक्रमण के चलते फाऊडी गंगा विलुप्त होने के कगार पर है। फाऊडी गंगा के सेवादार चरणजीत सिंह उद्गम स्थल पर विशाल ऐतिहासिक गुरुद्वारा बनाने तथा फाऊडी गंगा नदी के पक्के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। जिला पर्यटन विभाग इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहता है। अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए क्षेत्र की संगत ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह बैठकर वार्ता की प्रधान ने कहा कि आगामी बैठक में सदस्यों से चर्चा कर इसकी जानकारी धर्म प्रचार कमेटी को दी जायेगी। इस मौके पर गुरदेव सिंह, करनैल सिंह, प्यारा सिंह, अजीत सिंह, हरजिंदर सिंह खालसा, बाज सिंह, बलजीत सिंह, मन्ना सिंह आदि थे।