चोरों ने दुकान से हजारों की नकदी और सामान उड़ाया

0

नानकमत्ता (उद संवाददाता)। गतरात्रि अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर हजारों की नकदी व सामान उड़ा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारीली। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने जल्द ही चोरी के खुलासे की मांग की, जानकारी के अनुसार ग्राम डड्ढूटी निवासी तौफीक अहमद पुत्र शब्बीर अहमद की ग्राम कल्याणपुर पचपेड़ा में कबाड़ की दुकान है। रात्रि अज्ञात चोर पीछे की दीवार तोड़कर दुकान में घुस गए और 7हजार की नकदी, 22 किलो तांबा पीतल सिलवर से भरे 5 कट्टðे उड़ा लिये। सुबह पड़ोस में रहने वाले महबूब सलमानी ने दुकान स्वामी को चोरी होने की सूचना दी। दुकान स्वामी ने इसकी सूचना व्यापार मंडल अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू कोहली को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.