तृतीय इंटर पीएमएस स्पोर्ट्स मीट में बच्चों ने दिखाया दमखम

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आज से प्रारम्भ हुई तीन दिवसीय तृतीय इंटर पीएमएस स्पोर्ट्स मीट का विधिवत शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने 31वीं वाहिनी सेनानायक ददनपाल, एफएसएल डायरेक्टर डॉ- दयालशरण व डॉ- रेनू शरण के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके पश्चात एसएसपी व सेनानायक द्वारा आकाश में रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ करने की घोषणा की गयी। बच्चों द्वारा मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथियों को सलामी दी गयी। अपने सम्बोधन में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस माडर्न स्कूल द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रदेश की सभी पीएमएस के छात्र छात्रएं प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिए ताकि शैक्षिक विकास के साथ ही बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सके। सेनानायक ददनपाल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए तथा हार से न घबराकर भविष्य में और मेहनत कर जीत हासिल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आगामी 21 दिसम्बर को प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया जायेगा जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में पीएमएस स्कूल के हरिद्वार, देहरादून, 31बटालियन, 40 बटालियन की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कबड्डी, एथलेटिक्स, वालीबाल, बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान सहायक सेना नायक पुरूषोत्तम जोशी, शिविर पाल,राजेंद्र कोश्यारी, मुख्य शिक्षाधिकारी रमेश चंद आर्य, सूबेदार शिविरपाल खुर्शीद अली, सूबेदार मेजर गिरीश चंद जोशी, भूतपूर्व सहायक सेनानायक रमेश चंद जोशी, कान्ती बल्लभ पांडे, एसआई एमपी केवलानंद भट्ट, पीसी राधा थापा, पीएमएस प्रधानाचार्या पूजा रानी, उप प्रधानाचार्य भुवन सिंह मेहता आदि मौजूद थे। उदघाटन अवसर पर बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.