केन्द्र सरकार के खिलाफ मुस्लिम समाज का प्रदर्शन

0

किच्छा(उद संवाददाता)। नागरिता सुधार विधेयक एवं एनआरसी बिल को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आज यहां विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विवेक प्रकाश को सौंपा। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एनआरसी देश के संविधान के िखलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यह देश को विभाजित करने वाला कानून है मुस्लिम समुदाय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक समुदाय विशेष को केंद्र बनाकर इस कानून को बनाया गया है। युवा कांग्रेसी नेता जावेद मलिक, फिरदोस सलमानी, दानिश मलिक एवं अन्य लोगों ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल असंवैधानिक है जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है। क्योंकि धार्मिक भेदभाव का डर है यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि धर्मनिरपेक्ष भारत के संविधान अधिकार दांव पर हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय द्वारा किए जा रहे सीएए एवं एनआरसी के विरुद्ध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस को मुस्तैद कर रखा है। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवा नेता जावेद मलिक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि एनआरसी एवं सीएए संबंधित किसी भी प्रकार की गलत पोस्ट फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न करने की अपील की। प्रदर्शन करने वालों में हाजी सरवर यार खां, अब्दुल रशीद जक्कू, नारायण सिंह, पुष्कर राज जैन, गणेश उपाध्याय, हरीश पनेरू, संजीव कुमार सिंह, अरुण तनेजा,बंटी पपनेजा,रिजवान अंसारी, सरवर हुसैन,नजाकत खान,ताबिश अफाक, शोएब मलिक,नजीब सदिकी,सलीम खान एवं सैकड़ों प्रदर्शनकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.