कोतवाल को निलम्बित करने की मांग

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। कोतवाल को निलम्बित करने की मांग को लेकर कई लोगों ने डीआईजी कोप्रार्थना पत्र प्रेषित किया है। डीइआईजी को भेजे गये प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा कि कोतवाल विक्रम राठौर से पिछले कई माह से गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता के संबंध में शिकायत की जा रही थी लेकिन उन्होंने गुप्ता बन्धुओं पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा और ऐसे कई मामले थे जिन पर कोतवाल से शिकायत की गयी थी लेकिन उन्होंनें कोई कार्रवाई नहीं ंकी। 15 दिसम्बर को कुछ लोगों ने पुलिस से मुलाकात की थी ताकि गुप्ता बंधुओं को गिरफ्तार किया जाये जहां भूपेंद्र पांडे को हाईकोर्ट से गुप्ता बंधुओं को स्टे मिलने की जानकारी हुई थी जहां से सभी लोग एक दुकान में बैठने के लिए चले गये। इसी दौरान भूपी पांडे की हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की संलिप्तता व मिलीभगत नजर आ रही है लिहाजा कोतवाल को निलम्बित किया जाये और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। प्रार्थना पत्र देने वालो में गजेंद्र सिंह गोनिया, दीपक बेलवाल, आशीष आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.