सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

0

रूद्रपुर/काशीपुर,(उद संवाददाता)। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी । उसका कुछ समय पूर्व विवाह हुआ था और उसकी चार माह की बच्ची है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार वार्ड 1 दिनेशपुर निवासी  25वर्षीय प्रदीप वैद्य पुत्र दयाल वैद्य श्रमिक था। गतरात्रि वह बाइक संख्या यूके-06एयू/ 4654, से हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर आ रहा था कि टांडा जंगल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसेउपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया जहां आज प्रातः उसकी मौत हो गयी। मृतक तीन भाईयों में मझला था और उसका कुछ समय पूर्व विवाह हुआ था तथा चार माह की बच्ची भी है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। काशीपुर- बाइक सवार युवक की देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  मृतक केमिटोल इंडिया लिमिटेड कीकिच्छा स्थित गुरुनानक इंडस्ट्रीज में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज उसे परिजनों के हवाले कर दिया। ग्राम मगरपुर खड़कसन शेरकोट जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी दिनेश कुमार 30 वर्ष पुत्र पूरन सिंह की किच्छा स्थित गुरुनानक इंडस्ट्रीज में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था।  वह परिवार के साथ रुद्रपुर एलाइंस सिटी नंबर वन में किराए के फ्लैट में रहता था। गत रात्रि वह बाइक पर सवार होकर रुद्रपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जसपुर में नादेही शुगर मिल के पास अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  मृतक की शादी को लगभग 5 वर्ष हो चुके हैं।  उसके 1 पुत्र है। अचानक घटी घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा है। ज्ञात हो कि  नादेही शुगर मिल रोड पर पुलिस की घोर लापरवाही के चलते गन्ने से ओवरलोड ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है।  अक्सर यहां जाम की नौबत बनी रहती है । उपरोत्तफ स्थान पर अब तक गंभीर दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है इसके बावजूद स्थानीय पुलिस सड़क किनारे खड़े कतार बद्ध वाहनों को हटाने के लिए अब तक कहीं कोई प्रयास नहीं किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.