छात्रा और महिला ने फांसी लगाकर दी जान

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। अलग-अलग घटनाओं में छात्रा समेत दो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने मृतका के शवों का पोस्ट मार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों ही घटनाओं को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।  आईटीआई थाना अंतर्गत ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी नंदराम की 16 वर्षीय पुत्री प्रीती अलीगंज रोड टांडा उज्जैन स्थित तारावती सरोजनी देवी कन्या इंटर काॅलेज में 11वीं की छात्रा थी। उसके पिता नंदराम तहसील में पीआरडी में कार्यरत है।  भाई आटा की चक्की चलाता है। प्रीति  चार बहनों में सबसे छोटी है।  आज प्रातः जब प्रीति की मां उपले बनाने चली गई। बहने कोचिंग चली गई बाप डड्ढूटी पर और भाई चक्की पर चला गया  इसी दौरान मौका पाकर उसने गले में फांसी का फंदा डालकर  आत्महत्या कर ली। मृतका के एक बहन की शादी हो चुकी है। अचानक घटी घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है। एक अन्य घटना में सीआरपीएफ के जवान की पत्नी ने मनमुटाव से आजिज आकर मौत को गले लगा लिया। कीर्ति कुमार रामनगर जनपद नैनीताल निवासी मंगल सिंह सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।  इन दिनों उसकी पोस्टिंग असम में है। उसकी शादी को 1 वर्ष हुए। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से सीआरपीएफ के जवान की पत्नी भावना से मनमुटाव चल रहा है।  इसी को लेकर गत रविवार की शाम भावना ने चुन्नी से पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के वत्तफ मृतका का पति घर में मौजूद था। दोनों मामलों में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.