अंतरविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। शैक्षणिक तकनीकी के आदान प्रदान, शिक्षण कार्य में सुधार लाने हेतु एवं स्वयं का स्तर सुधारने के लिए सीबीएसई का प्रोग्राम ‘हब ऑफ लर्निंग’ के अर्न्तगत चार स्कूलों के सहयोग से अंतर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता ‘उमंग’ का आयोजन होली चाइल्ड स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि विकास बत्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित कर स्वागत किया गया। नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में शीना ठुकराल एवं नेहा श्रीधर को मनोनीत किया गया। सहयोगी व प्रतिभागी स्कूल इस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल-रामपुर, जीएनडी पब्लिक स्कूल-बिलासपुर, रामपुर पब्लिक स्कूल-रामपुर एवं होली चाइल्ड स्कूल-बिलासपुर रहे। इन सभी स्कूलों के प्रतिभागियों ने जूनियर व सीनियर वर्ग के अनुसार सामूहिक नृत्य उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने राजस्थानी, कुमाऊँनी, हरियाणवी, पंजाबी एवं गुजराती लोक नृत्यों पर अपनी प्रस्तुति देकर कला को प्रदर्शित किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान होली चाइल्ड स्कूल ने प्राप्त किया व रनरअप इस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल-रामपुर रहा तथा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान इस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल-रामपुर ने प्राप्त किया व रनरअप संयुक्त रूप से होली चाइल्ड स्कूल व जीएनडी पब्लिक स्कूल- बिलासपुर ने प्राप्त किया। अन्त में होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य मिंट दूबे ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार की लोक संस्कृतियों की जानकारी में वृद्धि होती है। कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न स्कूल एक दूसरे के संपर्क में आकर बहुत कुछ सीखते व सिखाते हैं। इस कार्यक्रम को प्रतिस्पर्धा न समझकर एक स्वस्थ स्पर्धाके रूप में देखना चाहिए।