नशे के खिलाफ कांग्रेसियों का तहसील में धरना प्रदर्शन
किच्छा(उद संवाददाता)। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के नेतृत्व मे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने तहसील परिसर पहुॅचकर क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित एक पत्र तहसीलदार को सौप कार्रवाही की मांग की। दिये गये ज्ञापन में अध्यक्ष अरुण तनेजा ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन मादक पदार्थाे की तेजी से तस्करी बढ़ रही है जिससे युवाओं में इसकी लत बढ़ गयी है तथा आये दिन युवा इसकी चपेट मे आ रहे है कहना था कि आये दिन बढ़ रहे नशे की लत के चलते चोरी सहित अन्य घटनाओ मे भी तेजी से इजाफा हो रही है। उन्होंने इस गोरख धंधे की रोक के लिए उचित कार्रवाही की मांग की। इस दौरान धरना देने वालो मे नारायण सिंह बिष्ट, पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, गणेश उपाध्याय, हरीश पनेरु, सुरेश पपनेजा, बंटी पपनेजा, संजीव कुमार सिंह, दुर्गेश गुप्ता, मो0 आरिफ, दिलीप सिंह बिष्ट, रमेश तिवारी गुîóू, विनोद कोरंगा, मुन्ना तिवारी, प्रेम आर्या, पुष्कर राज जैन, जीशान, साहिल, खालित कुरैशी, तस्लीम राज सलमानी, तौफीक अंसारी, उदय विश्वास, जाकिर, गुलशन, रिजवान सलमानी, जाकिर अंसारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।