ब्लाक में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिायों ने ली शपथ

0

रूद्रपुर/गदरपुर,(उद संवाददाता)। ब्लाक सभागार में आयोजित एक समारोह में पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ममता रानी जल्होत्रा को शपथ दिलायी जिसके पश्चात ममता ने ज्येष्ठ प्रमुख नीरज टाकुली, कनिष्ठ प्रमुख मंदीप कौर सहित उपस्थित सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी। जिनमें बीडीसी सदस्य मेघाठुकराल, रीता सिंह, आसिफ हुसैन, अमृतपाल रंधावा, शिव कुमार, नरगिस, मिथलेश,नेहा, अनुज पाठक, दीपा, रंजीत कौर, सुषमा देवी, सोहेल, अफरोज, जीनत, परमजीत सिंह, सरोज आदि शामिल हैं। शपथ ग्रहण करने के पश्चात ब्लाक प्रमुख ममता रानी ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आभार जताया तथा आपस में मिलजुलकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करने की अपील की। ब्लाक प्रमुख ममता रानी के पति वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन जल्होत्रा ने भी ममता के निर्विरोध निर्वाचन पर सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। इस मौके पर विधायक राजेश शुक्ला, बलजीत गाबा, बलजीत छाबड़ा, गुरचरण सिंह, मनीष बत्रा,नरेंद्र ठुकराल, बिट्टू हुडिया, ठाकुर जगदीश सिंह, कृष्णा ठुकराल,महेंद्र सिंह, परविंदर सिंह,सुरेश कोली, मनोज यादव, रवि ठुकराल, अनिल जल्होत्रा, अमित अरोरा, अशोक परूथी, हरीश डाबर, अविनाश ठुकराल, रोहित कालड़ा, सुरेश जल्होत्रा, गुंजन जल्होत्रा, मोहित कक्कड़, राजू तिर्खा, बिन्नी चुघ, गौरव अरोरा सहित डीपीआरओ रमेश चंद त्रिपाठी व बीडीओ रामलाल राज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। गदरपुर- नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी गई। विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पाडे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख पूनम रानी को कलेक्ट्रेट प्रभारी एन0एस0 नाम्बियाल ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इसके पश्चात ब्लाक प्रमुख पूनम रानी ने ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख टिप्सन नरूला एवं कनिष्ठ प्रमुख बैजयंती मंडल सहित निर्वाचित 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। अरविंद पांडे ने कहा कि भाजपा की ब्लाॅक प्रमुख बनने के बाद क्षेत्र का समुचित विकास होगा। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को प्रस्ताव देकर बिना भेदभाव के विकास कार्य आरम्भ कराने की अपील की। ब्लाॅक प्रमुख पूनम रानी ने सभी बीडीसी सदस्यों तथा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी एल0डी0 जोशी ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर0सी0 त्रिपाठी, गदरपुर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, नगर पंचायत गूलरभोज की चैयरपर्सन अनीता दूबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश गुम्बर मिन्नी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुम्बर, अतुल पांडे, हिमांशु सरकार, तरूण दूबे, सुभाष गुम्बर, अनादि रंजन मंडल, रामचंद सिंह, अजय कुमार सिंह, राजीव पपनेजा, सुरजीत सिंह सोनू, राजेन्द्र कम्बोज, रविंद्र सिंह, मोहन खेडा, सतीश कुमार मिड्डा, सुरेश नरूला, जुल्फेकार अली, चंदर खेडा, आबिद हुसैन सकलैनी, पंकज सेतिया, ममता रानी, मंगोला देवी, मीरा मलिक, सुरबाला मंडल, मधुबाला, मंजीत कौर, मंजू सैनी, बब्बो, महेश प्रसाद, अमन संधू, सलविंदर सिंह कलसी, सोहनपाल सिंह, गुरमेल सिंह, अजय सरदार, सुनील मंडल, अजय हाल्दार, कौशल विश्वास के अलावा डी0पी0ओ0 अमित मेहरा, ए0डी0ओ0 पंचायत राजपाल सिंह, हेम कांडपाल, एस0पी0 मल्ल, सुमित उपाध्याय एवं रविंद्र उपाध्याय सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.