श्रमिक ट्रेन के आगे कूदा, मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः काशीपुर मार्ग पर फ्रलाईओवर के नीचे गुजरती रेल के आगे नशेड़ी मजदूर कूद गया जिससे उसकी मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम मल्सा गिरधर लालपुर निवासी 45वर्षीय देवलाल पुत्र कुंदन नशे का आदी था और मजदूरी करता था। बताया जाता है कि आज प्रातः वह ओवरब्रिज के नीचे रेल पटरी पर नशे की हालत में बैठा था। इसी दौरान रानीखेत एक्सप्रेस रेल रूद्रपुर से चलकर काठगोदाम की ओर रवाना हुई। ज्यों ही रेल क्रासिंग के समीप पहुंची देवलाल चलती रेल के आगे कूद गया जिससे रेल की चपेट में आकर देवलाल की मौत हो गयी। घटना के पश्चात वहां काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची जिससे जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराने के पश्चात शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता है कि रानीखेत एक्सप्रेस मध्यरात्रि लगभग 3बजे रूद्रपुर पहुंची लेकिन आज निर्धारित समय से करीब 8.30घण्टे लेट थी। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन आ पहुंचे और उनमंे कोहराम मच गया।