रेलवे मंडल कार्यालय इज्जत नगर बरेली में किया प्रदर्शन

0

हल्द्वानी। रेलवे मण्डल कार्यालय इज्जतनगर बरेली से मिले नोटिस के बाद पिछले दो वर्षों से वहां चक्कर लगा रहे इंदिरानगर,नई बस्ती, आजादनगर और गफूरबस्ती के दर्जनों लोगों ंने पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृ1त्व में वहां प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से रेलवे विभाग में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे उनका मानसिक और आर्थिक शोषण हो रहा है। रेलवे विभाग ने 4365 परिवारों को नोटिस भेजकर वह भूमि अपनी बतायी है। सलमानी ने कहा कि  रेलवे की जो रेल पटरी है से 40 फुट भूमि  है पर रेलवे विभाग ने रेल पटरी से 700 फुट तो कही 600 फुट अपनी जमीन बता कर अपने खम्बे लगा दिए और लगभग 4365 परिवारो को नोटिस थमा दिया। अब पुनः उन्हें 3 मार्च 2020 की तिथि दे दी गयी है। प्रदर्शन करने वालों में  हाजी शरीफ अहमद, मो. इस्तियाक, आरिफ मियां, अशरफ मियां, मतलूब अहमद, शहीद हुसैन, ताहिर हुसैन, सलमान हुसैन, सलामत हुसैन, इशरत मियां, सुल्तान, शबनम, शामा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.