नशा मुक्ति केंद्रों में हो रही लूट खसोट

0

काशीपुर(उद संवाददाता)।  नगर व आसपास क्षेत्र में तेजी से खुलते जा रहे तथाकथित नशा मुक्ति केंद्रों में नशे से मुक्ति दिलाने के नाम पर जमकर लूट खसोट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं नशेड़ियों को अनाप- शनाप ट्रीटमेंट दिए जाने से उन पर जान का खतरा भी बरकरार है। हालिया घटनाक्रम के बारे में मोहल्ला सराय साधक जनपद संभल उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद अब्बास पुत्र मोहम्मद शमशाद हुसैन ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व  उसके गांव के ही एक किसान अबूजर 55 वर्ष पुत्र कल्लन तथा रतनपुरा कला पाकवाड़ा जनपद मुरादाबाद निवासी दर्जी इमरान 40 वर्ष पुत्र नौशे दिल्ली में रहते हुए ड्रग्स के आदी हो गए। दोनों जब पैतृक गांव लौटे तो उनकी हालत बेहद दयनीय हो गई। परिवार के मुिखया की ऐसी हालत से परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया।  इसी बीच मो अब्बास को किसी ने काशीपुर में खुले नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंचने की जानकारी दी।  बताया गया कि अमुक स्थान पर नशे के आदी लोगों का निशुल्क उपचार किया जाता है।  विगत दिवस  समाजसेवी मोहम्मद अब्बास दोनों व्यक्तियों को लेकर ठिकाना ढूंढते हुए नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंचे जहां  एक युवक ने दोनों को इंजेक्शन लगाए और दवाइयां देकर लगभग 11 सौ रुपये ऐंठ लिए।  यहां बता दें कि शहर के अन्यान्य स्थानों पर खुले तथाकथित नशा मुक्ति केंद्रों में भी कमोबेश ऐसा ही कुछ कारनामा अंजाम दिया जा रहा है।  नशा मुक्ति केंद्र की गतिविधियों पर प्रशासन की नजर ना होने के कारण यहां नशे के आदी लोगों से बुरी तरह मार पिटाई किए जाने की भी खबर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.