श्रमिकों से भरा अनियंत्रित टैम्पो पलटा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः सिडकुल क्षेत्र में श्रमिकों से भरा अनियंत्रित टैम्पो पलट गया जिससे कुछ श्रमिकों को चोटें आ गयीं जिनमें से एक श्रमिक को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया। जानकारी के अनुसार आज प्रातः ट्रांजिट कैंप से सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले करीब आधा दर्जन श्रमिकों को लेकर टैम्पो सिडकुल की ओर रवाना हुआ। जब टैम्पो सेक्टर 11 में पहुंचा तो टैम्पो चालक द्वारा तीव्र गति से वाहन मोड़ लेने के कारण टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैम्पो में सवार श्रमिकों में चीख पुकार शुरू हो गयी। आसपास गुजर रहे लोगों ने श्रमिकों को टैम्पो से बाहर निकाला। दुर्घटना में कुछ श्रमिकों को मामूली चोटें आयीं जबकि एक श्रमिक विवेकनगर निवासी नेमचंद पुत्र निरंजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। टैम्पो चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। घायल नेमचंद को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां  उसके शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें होने के कारण उसकी  हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। वहीं अन्य घटनाओं में किच्छा निवासी योगेश पाठक पुत्र गोकुल नंद, मोहल्ला खेड़ा निवासी नाजिम पुत्र अहमद नूर सैफी, ट्रांजिट कैंप निवासी  रोहित बनर्जी पुत्र अजीत व सिडकुलकर्मी प्रदीप पुत्र आशीष भी घायल हुए जिनका जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.