ट्रांजिट कैंप के लोगों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वार्ड 2 ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में ंसड़क चैड़ीकरण के नाम पर हो रहे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में ट्रांजिट कैंप के दर्जनों लोगों ने पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तिलकराज बेहड़ और पार्षद मोनू निषाद के नेतृत्व में एसडीएम मुक्ता मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 1964 और 1971 में बंगाली व वर्मा परिवारों को स्थापित कर ट्रांजिट कैंप में रोजगार के लिए आवासीय मकान और भूखण्ड दिये थे। तब से वह यहां रोजगार कर रहे हैं। तमाम सरकारें आयीं लेकिन किसी ने भी उनका उत्पीड़न नहीं किया लेकिन वर्तमान में नगर निगम ट्रांजिट कैंप बाजार क्षेत्र में सड़क चैड़ीकरण के नाम पर उनकी दुकानों को ध्वस्त करना चाह रहा है और दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगवाकर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन भवनों पर लाल निशाान लगाये गये हैं उनका गृहकर नगर निगम कार्यालय से लागू है और वह गृहकर जमा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में निर्मित भवन व दुकानें सड़क की पर्याप्त चैड़ाई को छोड़कर निर्मित किये हुए हैं। इससे अधिक सड़क चैड़ाई की आवश्यकता नहीं है लेकिन जानबूझकर उनका उत्पीड़न किय जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि यह कार्रवाई नहीं रोकी गयी तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि नगर निगम के एमएनए तानाशाही  पर उतारू हैं और उनका काम सिर्फ रूद्रपुर शहर में ध्वस्तीकरण अभियान चलाना है। उन्होंने कहा कि शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, सफाई व्यवस्था चैपट हो चुकी है। डेंगू, मलेरिया जैसे रोग फैल रहे हैं लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। श्री बेहड़ ने कहा कि नगर निगम के ममेयर और विधायक ने प्रशासन के सामने घुटने टेक दिये हैं ंऔर वह उ नके हाथों की कठपुतली बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि कईदशकों से ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लोग निवास कर रहे हैं अब उन्हें षडयंत्र के तहत उजाड़ा जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में किशन, जगदीश, मनोज, माधो राम, सचिन ,संजीव विश्वास,  दूधनाथ सिंह,राकेश, कोमल सिंह, सुनील, पंकज शर्माद्व शम्भू मौर्य, अर्जुन, प्रशांत, संतोष, आशीष, सुन्दरी निषाद, मुन्नी मौर्या, सोमपाल, शिवा सिंह, नीतू शर्मा, सपन सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.