कड़ी मेहनत से मिली मॉडलिंग में सफलताः कपिल

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। माडलिंग क्षेत्र में कड़ी मेहनत के पश्चात हासिल हुई है। यह बात माडलिंग हंट कम रियलिटी शो मिस्टर एण्ड मिस सेवन स्टेट्स एमटीवी में सफलता हासिल करने वाले नगर निवासी कपिल बत्रा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रमुख निदेशक वसीम कुरेशी के मार्गदर्शन में उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला। साथ ही उन्होंने सफलता के पीछे अभिषेक खेड़ा का भी योगदान बताया। निदेशक वसीम कुरेशी ने बताया कि रियलिटी शो में करीब 42 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। पूरे देश में आडिशन किये गये हैं। अनिल उपाध्याय ने बताया कि मिस्टर एण्ड मिस सेवन स्टेटस शो देश का पहला माडलिंग हंट कम रियलिटी शो है। इसका प्रसारण टीवी पर प्रारम्भ हो चुका है। निदेशक विनायक शर्मा ने बताया कि शो का मकसद युवाओं को जोड़ना है। रजत सहगल ने कहा कि अभी तक प्राइम टाइम में जो शो प्रसारित किये जा रहे हैं सभी आयुवर्ग से सम्बन्धित हैं लेकिन उनका शो केवल युवाओं पर केन्द्रित है। इस दौरान अनिल उपाध्याय,श्वेता चैधरी, अभिषेक खेड़ा, रवि प्रियांशु, विजय बत्रा, शिवम बत्रा, सन्नी बजाज, रितेश मिश्रा, अरूण ठुकराल, रजत कोचर, जगदीश मर्तोलिया आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.