ठेली वालों के काटे 50-50 हजार के चालान, मचा हड़कम्प
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर बीती रात पुलिस का डंडा ठेली वालों पर ऐसा चला कि पुलिस कर्मियों ने आधी रात को रोजी रोटी के लिए चाय की ठेलियां लगाकर बैठे चार दुकानदारों के पचास-पचास हजार चालान काट दिये। इससे ठेली व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक रोडवेज स्टेशन सामने नैनीताल हाईवे पर कई ठेली व्यवसायियों रात भर चाय, नाश्ते की ठेलियां लगाते हैं। बताया गया है कि रात करीब एक बजे पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू कर दी। इससे ठेली व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान पुलिस ने गांधी कालोनी निवासी ठेली व्यवसायी अमन बंसल, राजेन्द्र बंसल, रेलवे स्टेशन के निकट रहने वाले मोहित, और आवास विकास निवासी विजय के यातायात व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में चालान काट दिये। पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि पुलिस ने उनके 50-50 हजार रूपये के चालान काटे हैं और उन्हें तीन दिन के भीतर जुर्माना भरने की हिदायत दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से ठेली व्यवसायियों में हड़कम्प मचा है। उनका कहना है पचास हजार की तो उनकी ठेली भी नहीं है। उन्होंने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।