फर्जीवाड़े में स्कूल प्रबन्धक सहित कई लोगों पर केस

एनआईओएस सेंटर पर अवैधानिक तरीके से परीक्षा देने का मामला

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग( एनआईओएस) के सेंटर पर अवैधानिक तरीके से हो रही 12वीं की परीक्षा की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बाजपुर एवं उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर की संयुक्त टीम ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम मोहनपुर में छापा मारकर नकल करा रहे युवक सहित 11 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया है और एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन की कार्रवाई से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलिया नंबर 2 में स्थित देशबंधु इंटर कालेज में संचालित नेशनल इंस्टीटयूूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के सेंटर के माध्यम से ग्राम मोहनपुर में अवैधानिक तरीके से 12वीं कक्षा की परीक्षा कराए जाने की शिकायत होने पर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेई ने उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर डा- रवि मेहता के साथ भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे ग्राम मोहनपुर में जगदीश लाल के घर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। छापामारी के दौरान जगदीश लाल के घर के कमरे में 11 छात्र-छात्राएं परीक्षा देते हुए मिले, जिसमें से 9 अकाउंट और दो छात्र- छात्राऐं बायोलॉजी की 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे थे। टीम ने मौके पर मौजूद रहकर परीक्षा करवा रहे राहुल कुमार नामक युवक सहित परीक्षा दे रहे 11 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लेकर उनकी उत्तर पुस्तिकाओं को कब्जे में ले लिया, जिन पर देशबंधु इंटर कॉलेज से संचालित किए जाने वाले नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की मोहर लगी हुई थी। देर रात्रि ग्राम मोहनपुर में प्रशासनिक टीम द्वारा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई। छापामार कार्रवाई के चलते मौके पर तमाम ग्रामवासियों की भीड़ लग गई जिस पर टीम ने मौके से हिरासत में लिए गए युवक सहित सभी छात्र-छात्राओं को दिनेशपुर थाने ले जाया गया। जहां छात्र-छात्राओं के पास से मिले प्रपत्रों की जांच पड़ताल के बाद उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर डा- रवि मेहता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ऑफिसर कॉलोनी धरमपुर देहरादून निवासी देवाशीष पांडे पुत्र कैलाश चंद्र पांडे, ए ब्लॉक धर्मपुर देहरादून निवासी नीरज कुमार पुत्र अनिल कुमार, कारगी चैक देहरादून निवासी अंकित गौतम पुत्र धर्मपाल सिंह, रेस कोर्स देहरादून निवासी आत्मिका पुत्री विजेंदर सिंह, गोलापार हल्द्वानी निवासी अभिषेक मेहरा पुत्र यशपाल सिंह, वार्ड नंबर 2 मुखानी हल्द्वानी निवासी सुमित गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी सूरज कुमार पुत्र लालबाबू, ग्राम गोल मढैया रुद्रपुर निवासी दीक्षा सक्सेना पुत्री अतुल सक्सेना, उत्तरांचल कालोनी निवासी निशिता पुत्री धीरज सिंह, ग्राम मोहनपुर नंबर 1 थाना दिनेशपुर निवासी सौरभ कुमार पुत्र जगदीश लाल, ग्राम धारा नगर बिलासपुर जिला रामपुर निवासी सिमरनजीत कौर पुत्री राजेंद्र सिंह, ग्राम पिपलिया नंबर एक निवासी सागर मंडल पुत्र राजू मंडल के अलावा देशबंधु इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओमियो विश्वास, प्रधानाचार्य सपना विश्वास, जीवन विश्वास एवं शुभम राय के खिलाफ धारा-420, 467, 468 एवं 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.