सफेदपोश भी एसआईटी की रडार पर
छात्रवृत्ति घोटालाः हिरासत में लिये गये पांच लोगों से एएसपी पिंचा ने देर रात तक घंटों की पूछताछ
काशीपुर(उद संवाददाता)। दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाला की छानबीन में लगी एसआईटी शीघ्र आरोपियों को बेनकाब कर सकती है। इस मामले में रुद्रपुर के डिप्टी एसपी देवेंद्र पिंचा ने आईटीआई थाने में हिरासत में लिए 5 लोगों से देर रात गहन पूछताछ की। छात्रों से बयान लेने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। छात्रवृत्ति का यह घोटाला एक करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है। फिलहाल प्रत्येक छात्र को बुलाकर पुलिस छात्रों से यह जानने में जुटी है कि उनके खाते में छात्रवृत्ति की कितनी रकम आई। दलालों को कितने पैसे दिए गए। कालेज ने कितने पैसे अपने पास रखे। कालेज में छात्रों का एडमिशन था या नही। घोटाले के समय से पहले तो बीएड किया गया या नहीं किया तो फिर दुबारा छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त हुई। किसके माध्यम से उनके फार्म भरे गए। इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस तलाशने में जुटी है । घोटाले में तमाम सफेदपोश भी एसआईटी के रडार पर है। एसआईटी एवं पुलिस की इतनी मेहनत के बाद नही लगता कि धोखाधड़ी करने वाले जांच अधिकारियों की नजरों से बच पाएंगे। छात्रवृत्ति घोटाले में कई छात्र ऐसे हैं जिनके शैक्षिक अभिलेख लेकर दलालों ने उन्हें घर बैठे ही उच्चशिक्षा प्राप्त करा दी। छात्रों के फर्जी दस्तखत कर छात्रवृत्ति के फार्म तक भर दिए और छात्रवृत्ति की रकम भी प्राप्त कर ली। वहीं कानूनी कार्यवाही को लेकर छात्र सहमे हैं।