एयरपोर्ट पर बैग में मिला आरडीएक्स
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आरडीएक्स विस्फोटक से भरा संदिग्ध बैग मिला है। उसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। दरअसल रात को करीब एक बजे टर्मिनल-3 के गेट के पिलर नंबर-4 के पास सीआई एसएफ के कांस्टेबल वीके सिंह को एक काले रंग का लावारिस ट्रॉली बैग दिखा। उन्होंने तत्काल अपने शिफ्ट इंचार्ज को इसके बारे में सूचित किया। तुरंत ही उसकी ईवीडी चेकिंग हुई और उसमें आरडीएस होने के पॉजिटिव संकेत मिले। डॉग गाइड ने भी उस बैग की चेंकिंग की। उस जांच में भी विस्फोटक के होने के संकेत मिले। तत्काल बीडीडीएस टीम को बुलाया गया और पूरे इलाके को खाली कराया गया। यात्रियों और वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया। उसके बाद करीब रात डेढ़ बजे बीडीडीएस टीम मौके पर पहुंची और बैग की एक्स-रे तस्वीरें ली गईं। उसके बाद बैग को सुरक्षित तरीके से थ्रेट कांटेमनेंट व्हीकल के द्वारा एकांत स्थान पर ले जाया गया। उसके बाद पूरी इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया गया। तड़के साढ़े तीन बजे सर्च पूरी होने के बाद यात्रियों और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।